Singham... - What really matters

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 26, 2011

Singham...

Lyrics of Singham - Title Song...


 
मन भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे की आवे, सिंघम!
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले जब आवे... सिंघम.

बुरों को खैंच के हैंच के धूल धबीच के रैह्पट पड़ जाए,
भलों को खींच के हींच के बाहों में भींच के झप्पी मिल जाए.
न किसी से ये कम, बोलो इसमें हैं दम, नर्सिम्ह है यह सिंघम.
अरे भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे की आवे, सिंघम!
ना अगर चले, ना मगर चले, बस कहर चले जब आवे... सिंघम.

दिल का सच्चा है इसे दिल में रख लो,
सपना अच्छा है पलकों से ढकलो.

दिल-विल से तो यह एक बच्चा, शरारत करता ही फिरे,
गर कभी समझे इसको कोई कच्चा, घूंसा ही मिले.
ताज़ा है हवा का यह झोंका, यहाँ वहां बहता ही फिरे,
गर कभी इसका रास्ता रोका, तूफाँ सर चढ़े...
बुरों को खैंच के हैंच के धूल धबीच के रैह्पट पड़ जाए,
भलों को खींच के हींच के बाहों में भींच के झप्पी मिल जाए.
न किसी से ये कम, बोलो इसमें हैं दम, नर्सिम्ह है यह सिंघम.
अरे भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे की आवे, सिंघम!

येडा सटका है रस्ते से कटलो,
तगड़ा झटका है दम है तो चखलो.

अकडन भी है जोश में चलता बाँहों में बिजली सी चले,
नजरें है शोला शोला दुश्मन तो राख़ में जा मिले,
जैसे कोई शेर सेहरा में चलता सारा जग रोंद्ता चले,
यारों बस लड़ने का इसे चस्का पर्वत से भिड़े.
बुरों को खैंच के हैंच के धूल धबीच के रैह्पट पड़ जाए,
भलों को खींच के हींच के बाहों में भींच के झप्पी मिल जाए.
न किसी से ये कम, बोलो इसमें हैं दम, नर्सिम्ह है यह सिंघम.
अरे भंवर उठे, तन सिहर उठे, जब खबर उठे की आवे, सिंघम!


It took long to listen and compile the lyrics accurately. Sukhwinder Singh has again sung a great number. When I first heard this song in the promos of the movie, I instantly felt good about it. But I didn't get chance to download and listen to it untill I watched the movie on Monday night (tonight). And now only I got to know that it is sung by Sukhwinder Singh, which was icing on the cake for me! :)


This song is a special one. Though I feel it could have been made better in order to keep the original intended feel in the song which slightly diminishes at times. The song starts and ends with some mantras which I am yet not able to completely decipher or found on internet. My search is on and I will get back with the exact words and the source too! ;)




My IMDB comment on this movie can be found at

No comments:

Post a Comment